Breaking: बद्दी नालागढ़ हाईवे पर मिली लाश, पूरे शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

News Updates Network
0
Breaking: Dead body found on Baddi Nalagarh highway, injury marks all over body, fear of murder
बद्दी नालागढ़ हाईवे पर मिली लाश 

सोलन, 11 अप्रैल - सुबह-सुबह आज बद्दी नालागढ़ हाईवे मलपुर स्थान पर एक व्यक्ति की लाश मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस डीएसपी प्रियंक गुप्ता एसएचओ बद्दी राकेश रॉय के साथ मौके पर पहुंची।

लाश की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक यह ज्ञात नहीं हो सका है कि जिस व्यक्ति की लाश मिली है, वह कहां का रहने वाला है, लेकिन लाश को देखने से लगा की पीठ पर, सिर पर और टांगों पर चोट के निशान हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। बद्दी पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस लाश की पहचान करने में जुटी हुई है।

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने यह कहा 

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, बद्दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का पता लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने 1 किलोमीटर के दायरे के सारे क्षेत्र को नजरबंद कर दिया है और पुलिस की टीमें जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे देख रही है, ताकि सही जानकारी तक पहुंचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top