Bilaspur News: पंजीकृत आवेदक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म करवाएं जमा - जानिए फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि

News Updates Network
0
Bilaspur News: Submit the registered applicant self-declaration form - know the last date for submission of the form
District Employment Office Bilaspur : File Photo 

बिलासपुर, 01 अप्रैल - जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर जिला के कौशल विकास भत्ता, बेरोजगार भता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत आवेदकों को सूचित किया जाता है। 

वह अपना स्व घोषणा (self declaration) सादे कागज़ फार्म- सी पर जो कि जिला के प्रत्येक रोजगार कार्यालय में उपलब्ध है, अपने सम्बन्धित रोज़गार कार्यालय में शीघ्र अतिशीघ्र 25 अप्रैल 2023 तक जमा करवाएं। 

वित वर्ष 2023 -24 के लिए उपरोक्त भत्ता हेतु पंजीकृत आवेदकों की पात्रता बनी रहे अन्यथा यह समझा जाएगा कि अब वे भत्ता हेतु पात्र नहीं है तथा उपरोक्त भत्ता बिना सूचना दिए बन्द कर दिया जाएगा। उन्होने पंजीकृत आवेदकों से आग्रह किया है कि वे अपना आधार नं., मोबाइल न., बैंक खाता न. व ईमेल को भी कार्यालय में दोबारा उन्नत (अपग्रेड) करवाएं ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top