शिमला, 24 मार्च - किसी व्यक्ति की मौत कब होगी, यह कोई नहीं बता सकता। मौत कहीं भी और कभी भी आ सकती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति परिवहन निगम की बस में यात्रा कर रहा था। इसी बीच उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। मामला पुलिस थाना झाकड़ी से सामने आया है। यह व्यक्ति हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में रिकांगपिओ से रामपुर की ओर आ रहा था। इसी बीच जब बस बधाल पहुंची तो बस में बैठे व्यक्ति को सीने में दर्द होने लगा। इसी बीच अचानक उसकी मौत हो गई।
एचआरटीसी कर्मी ने पहुंचाया अस्पताल
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी कर्मचारी ने तुरंत 108 एंबुलेंस कर्मचारी को फोन किया और व्यक्ति को पीएचसी ज्यूरी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
किन्नौर का रहने वाला था मृतक व्यक्ति
मृतक व्यक्ति की शिनाख्त 65 वर्षीय पदम लाल पुत्र भजन राम निवासी रिब्बा तहसील मूरंग जिला किन्नौर के रूप में हुई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।