Shimla News: APG शिमला विश्वविद्यालय 17 मार्च को करेगा फ्री मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन- निशुल्क रहेगी बस सुविधा

News Updates Network
0
एपीजी शिमला विश्वविद्यालय, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग 17 को आयोजित करेगा चिकित्सा शिविर

Shimla News: APG Shimla University will organize free medical checkup camp on March 17 - Free bus facility
Free Medical Checkup Camp

शिमला, 15 मार्च - एपीजी शिमला विश्वविद्यालय का स्कूल ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और हिमाचल प्रदेश सरकार का चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में सत्रह मार्च को  सुबह दस बजे से सांय पाँच बजे तक एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित करेगा।

जिसमें सामान्य चिकित्सा जाँच, नेत्र व दंत रोगों की चिकित्सा जाँच और दवाईयों का वितरण किया जाएगा। एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति और पैरामेडिकल साइंसेज की विभागाध्यक्ष डॉ. प्राची वैद ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है जिससे विश्वविद्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत ब्योलिया , रझाणा के लोगों को लाभ मिलेगा। 

शिवर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, चिकित्सा अधिकारी नेत्र और दंत रोगों की निःशुल्क चिकित्सा जाँच करेंगें और रोग के निवारण हेतु रोगियों को चिकित्सा सलाह भी देंगें। कुलपति ने बताया कि शिवर में चिकित्सा जाँच करवाने वालों के आने-जाने के लिए एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की ओर से पंथाघाटी से दस बज़े और चिकित्सा शिविर के समापन के बाद सांय  पंथाघाटी तक निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top