मंडी शहर के साथ बाईपास में तेज रफतार के चलते एक कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे चालक की मौत हो गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना बीती रात 10 बजे की हैं।
जब एक तेज रफतार कार ने एक ट्रक का ओवरटेक किया, इस दौरान कार चालक अपना सतुंलन खो गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी।
हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई जो कि रती पुल का रहने वाला बताया जा रहा हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी पुलिस को रात को हादसे की सुचना मिली थी।
जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल का दौरा किया और घायल को जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. उन्होनें कहा कि मामला ओवर स्पीड का है जिसके तहत पुलिस आगामी कार्रवाही कर रही हैं।