पंजाब में खालिस्तानी समर्थक एवं वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब के कई शहरों में पुलिस दबिश दे रही है। इसके कारण पंजाब पुलिस ने कई शहरों में धारा 144 लगाई है।
अमृतपाल प्रकरण को देखते हुए एचआरटीसी ने पंजाब जाने वाली बसों के चालकों-परिचालकों को अलर्ट रहने को कहा है। चालकों-परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्थिति ज्यादा खराब होती है तो तुरंत वापस लौट आएं, ताकि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान न हो।
फिलहाल पंजाब के विभिन्न रूटों पर जाने वाली एचआरटीसी की बसें चल रही हैं, लेकिन हालात अगर ज्यादा खराब होते हैं तो फिर पंजाब के इन रूटों पर एचआरटीसी बस सेवा को बंद कर सकता है।
एचआरटीसी चालक यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि पंजाब के विभिन्न रूटों पर बस सेवा जारी है। सोमवार को भी पंजाब के सभी रूटों पर एचआरटीसी की बसें गई है। अमृतसर जानी वाली बसों के लिए एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि जालंधर से आगे तभी बसें ले जाए, अगर स्थिति सामान्य हो तो।
उन्होंने बताया कि स्थिति ठीक होने के कारण जालंधर से अमृतसर के लिए भी एचआरटीसी की बसें गई हैं। फिलहाल घबराने वाली कोई बात नहीं हैं। एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि पंजाब में अमृतपाल सिंह प्रकरण मामले को देखते हुए एचआरटीसी ने पंजाब के लिए जाने वाली बसों को फिलहाल बंद नहीं किया हैं।
हिमाचल से पंजाब हरियाणा दिल्ली जाने वाली एचआरटीसी की बसे फिलहाल चल रही हैं लेकिन एचआरटीसी पंजाब रोडवेज के निर्देशों के इंतजार में है। एचआरटीसी के जीएम ऑपरेशन पंकज सिंघल ने बताया कि आरएम ऊना और डीएम चंडीगढ़ पंजाब रोडवेज के टच में है। जैसे ही पंजाब रोडवेज की ओर से कोई निर्देशों आते हैं, उसके बाद एचआरटीसी की ओर से निर्देश दिए जाएंगे। क्योंकि एग्रीमेंट के मुताबिक एचआरटीसी पंजाब में पंजाब रोडवेज को फॉलो करता है।
उधर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए हिमाचल पुलिस भी अलर्ट पर है। इसके लिए पंजाब से लगी सीमाओं पर गश्त बढ़ा दी गई है। पंजाब के पठानकोट के साथ लगते प्रवेश द्वार कंडवाल में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रदेश में प्रवेश करने वाले हर छोटे-बड़े वाहन की जांच की जा रही है। सीमाओं को सील कर दिया गया है।
सैंकड़ो बसें जाती हैं पंजाब
बता दें कि एचआरटीसी की हिमाचल के अलग अलग स्थानों से सैकड़ों बसें पंजाब के रूटों पर जाती हैं। इनमें शिमला, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना से लगभग 100 बसें पंजाब के रूटों पर हर रोज सेवाएं देती हैं। हजारों यात्री इन बसों में सफर करते हैं।
पंजाब और चंडीगढ़ में धारा 144 लगने से हिमाचल के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में हिमाचल सरकार और पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हिमाचल ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर का कहना है कि हमें अलर्ट रहने को कहा गया है। हम दिशा निर्देशों का पालन कर रहे है।