शिमला, 28 मार्च - हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री घर के बाहर टहलते हुए गिर पड़े। इस दौरान उन्हें सिर में चोटें आई हैं। देर शाम को सुरक्षा कर्मी ने उन्हें IGMC इलाज के लिए ले गए। यहां पर उनका CT स्कैन करवाया गया। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर हैं।
IGMC के MS डॉ. राहुल राव का कहना है कि डिप्टी CM का सीटी स्कैन करवाया गया है। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
सिर पर लगे है पांच टांकें
वहीं, सूत्रों का कहना है कि डिप्टी CM के सिर पर पांच टांके लगे हैं। उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट आई है। जहां पांच टांके लगाने पड़े हैं। IGMC के स्पेशल वार्ड के कमरा नंबर 635 में इन्हें रखा गया है। फिलहाल इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।