न्यूज अपडेट/ बिलासपुर, 19 मार्च - स्वारघाट थाना के तहत पुलाचड़ में वॉल्वो बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बस और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रविवार सुबह तड़के करीब चार बजे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वारघाट से पांच किलोमीटर दूर पुलाचड़ स्थान पर कीरतपुर से मनाली की तरफ जा रही एक वॉल्वो बस और स्वारघाट की तरफ से आ रही बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गईं। दुर्घटना में बाइक चालक युवक की नालागढ़ अस्पताल में मृत्यु हो गई है। बाइक सवार युवक की पहचान विकास बंसल पुत्र महेंद्र पाल बंसल निवासी गांव छम्ब भुजाण डाकघर स्वाहण तहसील श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक सोलन जिला की ग्राम पंचायत कुंडलू के गांव अंदराल में रिश्तेदारी में जगराते में गया हुआ था और जगराता खत्म होने के बाद घर लौट रहा था। घर के समीप पुलाचड़ स्थान पर यह हादसा हो गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल इस युवक को सीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस के माध्यम से एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया, जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम भी मौके पर पहुंची।
वॉल्वो बस और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी स्वारघाट देवानंद शर्मा ने बताया कि शव का नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।