बिलासपुर,19,मार्च - प्रदेश में लगातार सड़क हादसे होने के मामले सामने आ रहे है। कुछ देर पहले नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली पर जबली रघुनाथपुरा के समीप शराब के ठेके के सामने ऑटो और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी जिसके कारण ऑटो सड़क पर पलट गया।
बताया जा रहा है रघुनाथपुरा शराब के ठेके के सामने कार खड़ी थी। जिसे तीन पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी जिसके कारण ऑटो सड़क पर पलट गया। जानकारी के अनुसार ऑटो चालक इस हादसे में घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस स्थान पर हादसा पहली बार नहीं हुआ है। हादसे का मुख्य कारण कथित तौर पर वाहनों की गलत पार्किंग माना जा रहा है। शराब के शौकीन शराब खरीदने के लिए वाहन खड़े कर देते है। हाईवे पर यातायात बहुत अधिक है। जिसके कारण इस तरह के हादसों का मूल कारण गलत पार्किंग माना जा रहा है।