न्यूज अपडेट/बिलासपुर, 13 मार्च - काॅमन सर्विस सेंटर व लोकमित्र केंद्र संचालक पीसीसी महासचिव तथा पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष वर्मा की अगवाई में मिले। इस अवसर पर संतोष वर्मा ने लोक मित्र केंद्र संचालकों को पेश आ रही दिक्कतों को पूर्व विधायक के समक्ष रखा। संतोष वर्मा ने बताया कि रेट रिवाइज्ड न होने के कारण लोक मित्र संचालकों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो रेट वर्ष 2008 में तय किए गए थे, लोक मिंत्र केंद्रों की व्यवस्था पंद्रह सालों से उन्हीं दरों पर चल रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से लोकमित्र केंद्र से प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाएं दी जाती है ताकि लोगों के समय और धन दोनों की बचत हो सके। सरकार ने लोकमित्र केंद्र से दी जाने वाली सेवाओ के जो रेट 2008 में तय किये थे वे आज तक रिवाईज्ड नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि मंहगाई के इस दौर में अब लोकमित्र संचालको को काम करने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि वर्ष 2008 में पेपर रिम का रेट 80 रूपए के लगभग था लेकिन आज इसके दाम 300 रूपए तक पहुंच गए हैं।
इसके अलावा अन्य खर्चे जैसे बिजली बिल, दुकान किराया भी बढ़ गए है। ऐसे में लोकमित्र संचालको को सरकार द्वारा निर्धारित रेटो पर काम करना सम्भव नही है। संतोष वर्मा ने कहा कि अधिकांश परिवार केवल लोक मित्र केंद्रों पर निर्भर हैं तथा अपना व परिवार का पेट पाल रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा बनाए गए रेटों से गुजारा नहीं हो रहा है। ऐसे में उनकी जायज मांगों पर अमल किया जाए तथा रेटों में बढ़ोतरी की जाए।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने इस प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आगामी 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का बिलासपुर दौरा होगा तथा उसी समय लोक मित्र संचालकों की मांगों को उनके समक्ष रखेंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में रविंद्र शर्मा, गगन मैहता, धनी राम, अमिता राही, मनीष कुमार, अनिता आदि मौजूद थे।