Bilaspur News: जेबीटी के 12 व भाषा अध्यापकों के 6 पदों पर बैच वाइज भर्ती - यह दस्तावेज होंगे जरूरी

News Updates Network
0
Bilaspur News: Batch wise recruitment on 12 posts of JBT and 6 posts of language teachers - these documents will be necessary
बैचवाइज भर्ती 

बिलासपुर-3 मार्च- प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा जेबीटी के 12 तथा भाषा अध्यापकों के 06 पदों पर अनुबन्ध आधार पर बैच वाइज भर्ती के लिए डाईट कॉलेज जुखाला में 7 मार्च 2023 को प्रातः 10 बजे से कांउसलिंग निर्धारित की गयी है। यह जानकारी आज उप-निदेशक (प्रारम्भिक ) शिक्षा बिलासपुर ने दी।
    
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनका नाम सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में दर्ज होगा तथा अभ्यर्थी द्वारा जेबीटी डिप्लोमा के अतिरिक्त बी0ए0,बीएससी,बीएड, तथा टैट की परीक्षा उर्त्तीण की हो। 

उन्होंने बताया कि बैच  2010 तक के लिए बैच वाइज सामान्य वर्ग के लिए 04 पद, सामान्य वर्ग ईडब्ल्यू का 01 पद अनुसूचित जाति अनारक्षित के 03 पद, पिछड़ा वर्ग अनारक्षित के लिए 03 पद, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाईटर के लिए एक पद अपटुडेट वैच के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि कि कांउसलिंग के दौरान समस्त सम्बन्धित दस्तावेज की मूल एवं सत्यापित प्रतियों का एक सैट साथ लाने होंगें।

इसके अतिरिक्त जिला में भाषा अध्यापकों के 06 पदों में सामान्य वर्ग 02 पद, बैच 2003, सामान्य आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लए 01 पद बैच 2005, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) 01 पद बैच 2005, अनुसूचित जाति (बीपीएल) 01 पद बैच 2006 तथा अनुसूचित जन जाति (अनारक्षित)  01 पद बैच 2011 आरक्षित हैं। 

उप-निदेशक ने बताया कि अभ्यर्थियों को कांउसलिंग के दिन ही सभी वांछित प्रमाण पत्र दस्तावेज जमा करवाने होंगे तथा किसी भी सूरत में किसी भी अभ्यर्थी को बाद में दस्तावेज,प्रमाण पत्र जमा करवाने हेतु कोई भी अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top