Himachal Govt : परेशानी लेकर रात में CM सुक्खू के पास पहुंची निराश्रित बेटी, 15 घंटों में ही सरकार ने कर दिया ये एलान

News Updates Network
0
Himachal Govt: Destitute daughter reached CM Sukhu at night with trouble, the government made this announcement within 15 hours
CM Sukhvinder Singh Sukkhu 

CM Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला कुल्लू (Kullu) से संबंध रखने वाली निराश्रित बेटी बुधवार देर रात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करने पहुंची. रात करीब 11 बजे राज्य सचिवालय में मुलाकात के दौरान निराश्रित बेटी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बताया कि उसकी उम्र 27 साल हो चुकी है. बालिका आश्रम में सिर्फ 26 साल की उम्र तक ही रहने की अनुमति है. ऐसे में उसके पास अब रहने का कोई आसरा नहीं है. कड़कड़ाती ठंड में कांपते हुए अपनी व्यथा बता रही बेटी को पहले सीएम सुक्खू ने ओढ़ने के लिए शॉल दी।

इसके बाद अधिकारियों को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिएअब गुरुवार शाम हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस बाबत घोषणा कर दी. 15 घंटे के भीतर ही राज्य सरकार ने बालिका आश्रम में रहने वाली लड़कियों के लिए उम्र 26 साल से बढ़ाकर 27 साल कर दी. .

निराश्रित बेटी के लिए एक साल में तैयार होगा घर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब तक निराश्रित बेटी के लिए आशियाना तैयार नहीं हो जाता, तब तक वह बालिका आश्रम में रह सकेगी. इसके अलावा एक साल के समय में बेटी के लिए आशियाना तैयार करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन निराश्रित बेटियों के पास अपना कोई ठिकाना नहीं है, सरकार उन्हें घर बनाने में मदद करेगी.

सरकार ने निराश्रित बच्चों के लिए बनाया है सहायता कोष

गौरतलब है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार निराश्रितों के लिए विशेष कदम उठा रही है. सरकार की ओर से निराश्रित बच्चों को सहारा देने के लिए सुखाश्रय सहायता कोष भी बनाया है. इस कोष के जरिए निराश्रित बच्चों के उत्थान का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू या स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार निराश्रित बच्चों की सहायता नहीं कर रही, बल्कि उन्हें उनका अधिकार दिला रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top