Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Current Job Vacancy : विभिन्न श्रेणियों में इतने पदों के लिए भर्ती - ऑनलाइन करें आवेदन - जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

News Updates Network
By -
0
                


संघ के निदेशक विनीत शर्मा (Vineet Sharma) ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में  क्लर्क ऑफिस एग्जीक्यूटिव,  एचआर कोऑर्डिनेटर, बैंक सेल्स ऑफिसर , बैंक डिलीवरी एसोसिएट्स , फोन बैंकिंग ऑफीसर, सिक्योरिटी गार्ड, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, कंपनी भर्ती अधिकारी , एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर , बस कंडक्टर, कार्यालय सहायक, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव , ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव, ब्रांच सेल्स ऑफिसर, स्टोरकीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर ,बिजनेस प्रमोशन एग्जीक्यूटिव , एक्स सर्विसमैन  जेसीओ, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, जनरल वर्कर हेल्पर, ड्राइवर, लैब असिस्टेंट , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , एमआई रिकवरी मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर, एक्स सर्विसमैन गनमैन पीएसओ, जेसीबी ऑपरेटर, बैंक  रिलेशनशिप मैनेजर , पेपर सैटर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव,  पीएन कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है। 

संघ द्वारा उम्मीदवारों का चयन छटनी/ लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू द्वारा ही चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा (150) क्रमांक  एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक का होगा. लिखित परीक्षा में  हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस ,भूगोल, गणित, इतिहास, जनरल हिंदी, इंग्लिश, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. संघ द्वारा लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2023 को  संघ की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं। 

इन पदों के लिए  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं , ग्रेजुएट,   बीएससी बीएड,  एमकॉम, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा/ डिग्री होल्डर होनी चाहिए।

यहां स्पष्ट बता दें कि सभी श्रेणियों की कैटेगरी सामान्य श्रेणी ,अनुसूचित जाति ,आरक्षित वर्ग ,एससी, एसटी, ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता सेनानी  के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क 1870/- रुपए निर्धारित किया गया है , जो कि जो कि  नॉन रिफंडेबल होगा. संघ द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10750/- ग्रेड पे- से लेकर 40870/- सीटीसी ग्रेड पे- तक दिया जाएगा. इसके अलावा जनरल प्रोविडेंट फंड, पीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस , प्रमोशन , बोनस ओवरटाइम की सुविधा भी मिलेगी. यह सभी पद आउटसोर्स  आधार पर 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में  पॉलिसी एक्ट के तहत रेगुलर किया जाएगा. नियुक्त किए गए उम्मीदवार प्रदेश की  एमएनसी कंपनियों, सिपला, गोदरेज, कैडबरी , चेकमेट , डाबर,  मारुति ,हीरो होंडा, विभिन्न बैंकिंग, मेडिकल कॉलेज , हिमाचल स्टेट रूरल कॉरपोरेशन, स्टेट पावर कॉरपोरेशन, पीएचसी हॉस्पिटल, हिमाचल स्टेट पावर प्रोजेक्ट, फाइनेंस सेक्टर, एलआईसी, स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी,  मॉल,  एनजीओ, सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों  में अपनी सेवाएं देंगे। 

नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश ,मोहाली ,चंडीगढ़, जीरकपुर , दिल्ली, नोएडा, जालंधर क्षेत्रों में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है.  यह तमाम भर्ती प्रक्रिया मार्च माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए  कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 94181-39918 94184-17434 62305-90985  पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!