चंडीगढ़, 26 फरवरी - शहर में इन दिनों एक निजी कंपनी दिल्ली तक इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) चला रही है। आईएसबीटी-17, 43 और ट्रिब्यून चौक के पास से सवारियां को बिठा रही है। इससे सीटीयू (CTU)को भारी राजस्व का नुकसान(Loss Of Revenue) हो रहा है। सीटीयू ने अब स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग और पुलिस(Police) को बस के खिलाफ शिकायत देकर संचालन रोकने की मांग की है।
सीटीयू ने अपनी शिकायत में कहा है कि चंडीगढ़ में कोई भी निजी कंपनी बस (Private Bus Company) नहीं चला सकती, इसलिए इसे रोका जाए। शहर की सड़कों पर निजी कंपनी की यह बस काफी ज्यादा नजर आ रही है। ये बस इलेक्ट्रिक है, जो मोहाली में खड़ी होती है लेकिन चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए चलती है। ये बस आईएसबीटी-17 और आईएसबीटी-43, ट्रिब्यून चौक व अन्य जगहों से सवारियों को बिठाती है।
इससे सीटीयू के कर्मचारी भी चिंतित हैं, क्योंकि ये बस दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक हर घंटे चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए निकलती है। इससे सीटीयू को सवारियों का भारी नुकसान हो रहा है। बीते दिनों स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बस के चालक व परिचालक का चालान भी हुआ है।
बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बस होने की वजह से केंद्र की नीति के तहत इस बस को परमिट की आवश्यकता नहीं है, इसलिए बीते दिनों हुए चालान के बाद भी बस को जब्त नहीं किया गया। हालांकि, अब सीटीयू ने स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग और पुलिस को पत्र लिखकर बस को रोकने की मांग की है।