Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Bilaspur News: वरदान साबित होगी फोरलेन सड़क - पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र को करेंगे विकसित - राजेश धर्माणी

News Updates Network
By -
0
Bilaspur News: Fourlane road will prove to be a boon - will develop the area from tourism point of view - Rajesh Dharmani
ग्रामीणों के साथ विधायक राजेश धर्माणी: फोटो

जिला बिलासपुर में बन रही फोरलेन सड़क (Fourlane) चारों विधानसभा क्षेत्रों को आपस में जोड़ने का काम करेगी तथा यह सड़क हमारे लिए वरदान साबित होगी।  यह बात घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी(Rajesh Dharmani) ने ग्राम पंचायत पनोह(Panoh) तथा औहर में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि जब यह सड़क सुचारु रूप से चल पड़ेगी तो काफी संख्या में पर्यटकों का आना जाना हमारे क्षेत्र से होगा। लेकिन इसका फायदा लेने के लिए हम सब को कुछ प्रयास करने होंगे ताकि पर्यटक यहां रुके तथा हमारे लोगों को भी इसका फायदा मिले। 

उन्होने कहा कि पर्यटकों को यहां रोकने के लिए हमें कुछ ऐसे काम करने होंगे ताकि हमारा क्षेत्र भी पर्यटन की दृष्टि से उभरे तथा सुंदर लगे। उन्होने कहा कि इसके लिए हम फोरलेन के साथ वाले इलाकों में फलदार तथा सजावटी पौधे लगाकर पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं इसके अलावा होम स्टे जैसी सुविधाओं का भी प्रयास करना होगा ताकि हमारे लोगों की कमाई का भी साधन तैयार हो सके। उन्होने कहा कि लोगों के सहयोग से जगातखाना से लेकर मंडी सीमातक फोरलेन के दोनों ओर सजावटी व फलदार पौधे लगाने का प्रयास किया जाएगा इसमें लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी क्योंकि यह काम जनसहयोग से ही पूरा हो सकता है।

इसके साथ ही उन्होने लोगों से अपील की कि सरकार आपके हित में काम कर रही है तथा विकास की गति को बढ़ाना हमारा फर्ज है लेकिन जनता का सहयोग भी इसमें जरूरी है हम केवल मात्र दिखाने के लिए बल्कि लोगों को गुणवता पूर्ण सुविधाएं देने के लिए काम करेंगे तथा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। 

उन्होने लोगों का उनके पक्ष में मतदान कर जीत सुनिश्चित करने का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होने पनोह तथा औहर में 4 हजार आड़ू और पलम के पौधे वितरित किए। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, जिला परिषद् सदस्य गौरव शर्मा, कुलजीत ठाकुर, सचिन चंदेल आदि भी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!