शिमला से दिल्ली के लिए खुलेआम अवैध वोल्वो के संचालन को लेकर परिवहन विभाग और पुलिस महकमा वीरवार को हरकत में आ गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला की अगुवाई में परिवहन विभाग की टीम ने टुटीकंडी क्रॉसिंग से लेकर शोघी तक निरीक्षण कर अवैध रूप से संचालित की जा रही 4 वोल्वो पकड़ी और परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर इन वोल्वो के 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए।
इसके बाद रात साढ़े दस बजे फिर से छह और बसों के चालान काटे। कार्रवाई के दौरान डीएसपी ट्रैफिक भी साथ रहे। परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
सुबह 10 बजे परिवहन निदेशालय में अतिरिक्त आयुक्त परिवहन हेमिस नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर अवैध वोल्वो पर शिकंजा कसने की रणनीति तय की गई। आरटीओ शिमला मंजीत शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया है कि रोजाना बाहरी राज्यों से आ रही वोल्वो का निरीक्षण किया जाएगा जो वोल्वो परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर चलती पकड़ी जाएंगी उनके चालान होेंगे। परिवहन विभाग के अलावा पुलिस कर्मी भी वोल्वो का निरीक्षण करेंगे।
मंजीत शर्मा ने बताया कि वीरवार को 6 वोल्वो का निरीक्षण किया गया जिनमें से परमिट का उल्लंघन करने पर 10 वोल्वो के 10-10 हजार के चालान किए हैं और भविष्य में अवैध संचालन न करने को लेकर चेतावनी दी है। सुबह और रात के समय भी निरीक्षण किया जाएगा। अवैध वोल्वो संचालन में सहयोग करने वाले टैक्सी आपरेटरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई से पहले ही दिल्ली रवाना हो गई दो अवैध वोल्वो
वीरवार को परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पहले ही दो अवैध वोल्वो यात्रियों को लेकर शिमला से दिल्ली रवाना हो गई। टुटीकंडी क्रॉसिंग के सामने सुबह 8:05 बजे पहली वोल्वो ने सवारियां चढ़ाईं और 10 बजे जल शक्ति विभाग मुख्यालय के बाहर दूसरी वोल्वो सवारियां चढ़ाकर रवाना हो गई। इसके बाद तीसरी वोल्वो सवारियों के इंतजार में यहां खड़ी रही।
कांट्रेक्ट कैरेज और स्टेज कैरेज में अंतर
कांट्रेक्ट कैरेज परमिट - अनुबंध के तहत यात्री वाहन निश्चित गंतव्य तक के लिए यात्रियों के समूह को ले जा सकता है।
स्टेज कैरेज परमिट - निर्धारित रूट पर सभी स्टॉपेज से यात्रियों को उठाने की अनुमति, परिवहन निगम और निजी बसेें इसी परमिट पर चलती हैं।