Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

HRTC : एचआरटीसी चालकों को निर्देश - बस लॉक करने के बाद चाबी न छोड़े - यदि कोई घटना होती है तो होगी कार्यवाही

News Updates Network
By -
0
HRTC: Instructions to HRTC drivers - Do not leave the keys after locking the bus - Action will be taken if any incident happens
Representative Image 

शिमला, 30 जनवरी - राजधानी शिमला के मैहली से बस चोरी मामले के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) प्रबंधन हरकत में आ गया है। निगम प्रबंधन ने चालकों को सर्कुलर जारी किया है। कहा गया है कि बस को जब वह पार्क करते हैं तो पूरी सावधानी बरतें। बस को सही तरीके से लॉक करें। 

सभी खिड़कियों व दरवाजों को सही तरीके से बंद करें। बस को लाक करें और चाबी चालक अपने पास रखें। बस में चाबी न छोड़ें। भविष्य में ऐसा मामला होने पर यह सामने आता है कि चालक की लापरवाही थी या बस के अंदर चाबी थी तो चालक पर सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

एचआरटीसी के आरएम विनोद शर्मा ने कहा कि मैहली से निगम की बस चोरी हो गई थी, जिसे शातिर ने सोलन के सलोगड़ा के पास खड़ा कर दिया था। जांच में अब तक सामने आया है कि इसमें बस चालक की लापरवाही भी है। जांच पूरी होने के बाद चालक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। 

निगम अधिकारियों का कहना है कि बस चोरी की घटना छोटी नहीं है। ऐसे में चालक- परिचालक को जरूरी है कि वे बस को पार्क करने के बाद यह जांचे कि बस के दरवाजे पूरी तरह लाक हैं या नहीं। यह जिम्मेदारी चालकों को पहले से ही दी गई है, लेकिन चालक इसमें लापरवाही बरत रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!