शिमला, 14 जनवरी : प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भले ही पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया हो, लेकिन विपक्ष इसे कर्मचारियों को गुमराह करना बता रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल अटकाना, लटकाना और भटकाना है और पहली कैबिनेट में ही सरकार ने यही सब कुछ किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओपीएस पर कर्मचारियों को गुमराह करने की पटकथा लिखनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने सत्ता में आते ही 10 दिन में अपनी सभी गारंटियों को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन आज एक माह बाद भी सरकार कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। एरियर के लिए कर्मचारियों से समय मांगा जा रहा है और ओपीएस के लिए सुक्खू सरकार केंद्र सरकार की ओर देख रही है ।