Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले - प्रदेश में चल रही अस्थिर सरकार, 5 वर्ष से पहले मिल सकती है सत्ता

News Updates Network
0
Himachal News: Former Chief Minister Jairam Thakur said - Unstable government running in the state, may get power before 5 years
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: फोटो

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने परिधि गृह में स्थित मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में आयोजित अभिनंदन समारोह में ऑप्रेशन लोटस की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि भाजपा को सत्ता के लिए 5 वर्ष का इंतजार न करना पड़े और उससे पहले ही सत्ता मिल जाए। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इस वक्त अस्थिर सरकार चल रही है। ज्योतिषि भी इस बात को कह चुके हैं कि सरकार ने गलत मुहूर्त में शपथ ली है। 

उन्होंने कहा कि मंडी हमारी थी, है और रहेगी, की बात को जिले के लोगों से सच साबित करके दिखाया है। यहां के लोगों ने एकतरफा जनादेश दिया है, जिसका कर्ज वह कभी नहीं चुका सकते। इससे पहले प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जनहित की नीतियां लेकर कांग्रेस सरकार आएगी तो सहयोग दिया जाएगा और अगर निर्णय जनहित और प्रदेश हित में नहीं होंगे तो विधानसभा के अंदर और बाहर विरोध करेंगे। जयराम ने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे से प्रदेश में उपमुख्यमंत्री भी बना दिया और मंत्रिमंडल बनाना जरूरी नहीं समझा गया।

जिनकी अभी तक शपथ भी नहीं हुई वे संस्थान बंद करने की कर रहे सिफारिशें 

जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी संस्थान को खोलने और बंद करने का निर्णय मंत्रिमंडल ही ले सकता है, लेकिन यहां जिनकी अभी तक शपथ ही नहीं हो पाई है वे संस्थान बंद करने की सिफारिशें कर रहे हैं। अस्थिरता का माहौल कांग्रेस में हमारी वजह से नहीं इनकी अपनी वजह से पैदा हो रहा है। 

पेपर लीक मामले की जिम्मेदारी भी वर्तमान सरकार की
हमीरपुर में पेपर लीक मामले पर जयराम ठाकुर ने कहा कि 11 दिसम्बर, 2022 के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन है, इसलिए इसकी जिम्मेदारी भी वर्तमान सरकार की है।

पूर्ण चंद ने फेरा कौल सिंह की उम्मीदों पर पानी

पूर्व मंत्री कौल सिंह को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि वह कहते थे हम बहुत अनुभवी हैं और वरिष्ठता में हमारी बारी है लेकिन पूर्ण चंद ठाकुर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि बल्ह हवाई अड्डे की शेष बचीं औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करवाएं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top