Department Of Education: शिमला जिला में शिक्षा विभाग में 1617 पद खाली - शिक्षा मंत्री ने मांगा ब्यौरा

News Updates Network
0
Department Of Education: 1617 posts vacant in Education Department in Shimla district - Education Minister asked for details
Education Minister Rohit Thakur

शिमला, 27 जनवरी - कांग्रेस की सरकार( Congress Govt) में शिक्षा मंत्री (Education Minister) बनाए गए रोहित ठाकुर के अपने जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के सैकड़ों पद खाली पड़े हैं। इनके मंत्री बनने पर जिले के लोगों को अब इन रिक्त पदों के भरे जाने की उम्मीद है।  जिले के सरकारी स्कूलों(Govt Schools) में करीब 1617 पद वर्तमान में रिक्त (Vacant Posts) चल रहे हैं। लोगों को नई सरकार से स्कूलों में सुविधाएं बढ़ने और शैक्षणिक स्तर बेहतर होने की आस है। 

शिक्षा मंत्री ने रिक्त पदों का ब्योरा भी मंगवा लिया है। इससे आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों भर्तियां शुरू हो सकती हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पहले ही कह चुके हैं कि न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के 12 हजार पदों को जल्द भरा जाएगा।

वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के 289 स्कूलों में से 60 में प्रधानाचार्यों के पद रिक्त हैं। इसके अलावा 118 उच्च विद्यालयों में 43 में मुख्याध्यापक नहीं हैं। संकाय वार विभाग को सौंपे गए रिक्त पदों के ब्योरे के अनुसार जीवन विज्ञान के 12, रसायन विज्ञान के 27, गणित के 46, फिजिक्स के 34, डीपीई के 20, इंग्लिश के 26, हिंदी के 20, भूगोल के 9, इतिहास के 44, राजनीति विज्ञान के 37, संस्कृत के 10, समाज शास्त्र के 5, म्यूजिक के 6 और काॅमर्स प्रवक्ता के 51 पद रिक्त हैं। इसके अलावा अर्थशास्त्र के 37, आईपी प्रवक्ता के 161 पद रिक्त हैं। गैर शिक्षकों के पद भी खाली चल रहे हैं। इनमें अधीक्षक ग्रेड टू के 57, वरिष्ठ सहायक के 183, क्लर्क के 183, लैब सहायक के 269 और चतुर्थ श्रेणी के 13 पद खाली पड़े हैं।

प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी के 501 पद खाली
जिला शिमला के प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी के 501 पद रिक्त हैं। मुख्य शिक्षकों के 370 में से 64 पद रिक्त पड़े हैं। सीएचटी के 321 में से 4 और बीईईओ के 23 पदों में से 4 पद रिक्त चल रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top