Bilaspur News: उचित मुल्य की दुकान हेतू इतनी तारीख तक कर सकते है आवेदन - इस वेबसाइट पर करें आवेदन

News Updates Network
0

बिलासपुर, 13 जनवरी - जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ब्रिजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर के विकास खण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत गाहर के गांव जरोडा वार्ड न0 6 में  नई उचित मुल्य की दुकाने जनहित में खोली जानी प्रस्तावित  है। उन्होंने बताया कि उचित मुल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक आवेदक 5 फरवरी, 2023 तक अपना आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि आवेदन हेतू सभी दस्तावेजों की छाया प्रतियां जिसमें दसवी पास या उच्च शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी सम्बन्धित वार्ड का प्रमाण पत्र, बीपीएल, ओबीसी, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक के पीपीओ व बेरोजगारी प्रमाण पत्र तथा साईट मैप की छायाप्रतियां, सार्वजनिक संस्थान, निकायों का पंजीकरण व सहकारी सभा और अन्य संस्थानों के पदाधिकारियों के नाम की सूचि आदि पूर्व दस्तावेजों कों आवेदन के लिए कार्यालय की वैब साईट https://emerginghimachal.hp.gov.in/backoffice/site/login  पर अपलोड कर अपना ओवदन कर सकते है।

उचित मुल्य की दुकान के आबंटन के लिए सार्वजनिक संस्थानों, निकायों की वरीयता ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समुह, सहकारी सभा तथा महिलाओं को पहली प्राथमिका दी जाएगी। दुसरी प्राथमिकता एकल महिला, विधवा, शारीरिक विकलांग, भूतपूर्व सैनिक तथा शिक्षिक बेरोजगार जिनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकर पर न हो जबकि हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी।

निर्धारित तिथि के पश्चात किये गए आवेदन को स्वीकार नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top