Bilaspur News: मंडी- भराड़ी जंक्शन पर बनेगा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, BBMB के ऊंचे क्रेन पर बनेगा रेस्टोरेंट् - जल्द होगी डीपीआर तैयार

News Updates Network
0
Bilaspur News: Tourist complex will be built at Mandi-Bharari junction, restaurant will be built on BBMB's high crane - DPR will be ready soon
DC Bilaspur Pankaj Rai

बिलासपुर, 28 जनवरी - जिला में पर्यटन (Tourist) को बढ़ावा देने के लिए मंडी भराड़ी जंक्शन (Mandi - Bharari Junction) के निकट पब्लिक वेसाइड अमेनिटीज बनाई जाएगी। जिला प्रशासन बिलासपुर, पर्यटन विभाग और भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड (Bhakhra Vyas Management Board) के सौजन्य से चंडीगढ़-मनाली और शिमला -चंबा हाईवे पर आने जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स (Tourist Complex) का निर्माण किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस जंक्शन (Junction) के पास बनने वाले पर्यटन कंपलेक्स के अंदर भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड के एक ऊंचे क्रेन पर रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा। जहां पर्यटक व स्थानीय लोग बैठकर स्थानीय व्यंजनों का मजा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी भराड़ी पुल के समीप बनी क्रेन को 1963 के दौरान बीबीएमबी (BBMB) के हिमाचल प्रदेश में लग रहे अन्य प्रोजेक्टों में इस्तेमाल किया जाता रहा है अब इस क्षेत्र में फोरलेन बनने के इसका इस्तेमाल पर्यटन को विकसित करने में होगा।

उन्होंने बताया कि आमतौर पर लंबे सफर के दौरान वाहन कर्मी व यात्री लघु विश्राम, भोजन आदि के लिए ढाबा या लाइन होटल पर रुकते हैं। पब्लिक वेसाइड अमेनिटीज (Public Wayside Amenities) उसी के बड़े रूप को कहा जाता है। कांपलेक्स के अंदर 100 से अधिक गाड़ियों को एक साथ पार्क करने की व्यवस्था भी होगी और यहां विश्व स्तर की अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।

यात्रा के बीच मिलेंगी सारी सुविधाएं, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

उपायुक्त पंकज राय ने बताया सड़क मार्ग के किनारे लंबी दूरी तक यात्रियों अथवा वाहन कर्मियों को सुविधाओं का अभाव रहता है।  यह  कॉन्प्लेक्स उनका विकल्प होगा। स्थानीय स्तर पर लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराना भी इसके मुख्य उद्देश्यों में है। उन्होंने बताया कि इसके काफी आर्थिक फायदे भी हैं।

जल्द होगी डीपीआर तैयार

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि इस कॉन्प्लेक्स को बनाने के लिए भाखड़ा बांध प्रबंधन द्वारा हामी भरी गई है और पर्यटन विभाग और भाखड़ा ब्यास बांध  प्रबंधन जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। इस प्रयास को सिरे चढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है।

क्या है पब्लिक वेसाइड अमेनिटीज

अमेनिटीज में फूड प्लाजा, आवश्यक सामग्रियों की दुकानें, बैंक एटीएम, शौचालय, स्नानागार, मेडिकल फैसिलिटी, बच्चों के लिए पार्क की सुविधा होंगी। इसके अलावा इसमें ग्रामीण हाट का भी विकल्प होगा। इसमें स्थानीय स्तर के कृषि, हाथ से बने आदि उत्पादों के बिक्री की सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top