बिलासपुर, महिलाओं को अपनी बातों में उलझाने के बाद उनके पर्स में से पैसे निकालने वाली चार महिला जेब कतरियों को घुमारवीं पुलिस ने पठानकोट से दबोच लिया है। चारों महिलाओं को पकड़ कर घुमारवीं लाया गया है जिसके बाद उन्हें अब कोर्ट में पेश करके उनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई यह सभी महिलाएं मध्यप्रदेश की रहने वाली है और पठानकोट में रहती हैं ।
पठानकोट से ही यह सब टैक्सियों में आकर हमीरपुर,नादौन, नूरपुर, घुमारवीं तक हाइवे पर महिलाओं को अपना शिकार बनाती थी। इन सभी ने हाल ही में घुमारवीं के दकड़ी चौक में एक वृद्ध महिला को अपना शिकार बनाकर उसके 43 हजार रुपए निकाल लिए थे।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उस क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जहां से एक टैक्सी नंबर पकड़ में आया जिस पर पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर पठानकोट से इन सभी को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई सभी महिलाएं 35 से 40वर्ष की आयु की हैं और यह सभी लंबे समय से लोगोंकी जेब काटने का काम करती आ रही हैं। घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है ।