Airlines Flight Crash: काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान हुआ क्रैश, करीब 68 यात्री विमान में थे सवार 40 यात्रियों की मौके पर मौत

News Updates Network
0
नेपाली मीडिया के मुताबिक काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस (Airlines Flight Crash) की फ्लाइट क्रैस हो गई है। विमान पर 68 यात्री (passengers) सवार थे। इस हादसे के बाद नेपाल में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है। हादसे का शिकार हुए विमान में 53 नेपाली नागरिक. 5 भारतीय. 4 रूसी. एक आयरिश. 2 कोरियाई. एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। क्रैश हुए 72 सीटों वाले इस विमान से अबतक 40 शव बरामद हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू(kathmandu) से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। 72 सीट वाले इस ATR-72 विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स. यानी कुल 72 लोग सवार थे। यति एयरलाइंस का विमान पोखरा के पास पहुंचा ही था कि पहाड़ी इलाके में हादसे का शिकार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ साथ रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों की भारी भीड़ भी घटनास्थल पर मौजूद है। 

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ साथ रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग लग गई और पहाड़ी से टकराने के बाद विमान खाई में जा गिरा। यह हादसा पुराने पोखरा एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top