हिमाचल प्रदेश का नया मुख्यमंत्री काैन होगा, इसको लेकर शिमला में कांग्रेस के विधायक एकत्र हुए हैं। लेकिन इससे पहले कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी कर बवाल मचा दिया। आपको बता दें कि आज सीएम के नाम का ऐलान होना है, थोड़ी देर में विधायकों की बैठक होने वाली है।
बैठक में हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला और पर्यवेक्षक भी पहुंचेंगे। फिलहाल, सीएम की दावेदारी के लिए प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम सामने आ रहे हैं।