हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थुरल क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए हैं। गंभीर घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार थुरल से तीन किलोमीटर दूर चूला में देर शाम एक निजी बस पलट गई।
हादसे में बस के चालक-परिचालक सहित 21 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को थुरल और सुजानपुर में प्राथमिक उपचार दिया गया। आठ गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों के लिए दूसरे अस्पतालों से भी एंबुलेंस मंगवाई गई।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर बचाव कार्य में लगी है। हादसे के बाद एसडीएम धीरा भी मौके पर पहुंचे।