पर्यटन नगरी धर्मशाला के थातरी में एक भजन की शूटिंग करने आई पंजाब की मॉडल का वाहन खाई में गिर गया। हादसे में करिश्मा की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार वीडियोग्राफर स्वर्ण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। वीडियोग्राफर को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, कांगड़ा रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एक भजन की शूटिंग के लिए कलाकार शनिवार को धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र थातरी पहुंचे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी थार जीप खाई में गिर गई। हादसे में मॉडल करिश्मा (26) निवासी अमृतसर, पंजाब की मौत हो गई। शूटिंग यूनिट के वीडियोग्राफर स्वर्ण सिंह (30) निवासी लुधियाना गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य चलाने के साथ पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मॉडल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, सदर पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।