कुल्लू, 30 दिसंबर - जिला मुख्यालय कुल्लू में वीरवार को एचआरटीसी बस परिचालक ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना कुल्लू बस स्टैंड की है, जब सुंदरनगर डिपो की मनाली से दिल्ली जा रही एक एचआरटीसी कुल्लू बस अड्डे पर पहुंची। इसमें कुल्लू की लड़की भी कुल्लू बस स्टैंड तक सफर करके आई।
उसका कुछ बकाया परिचालक के पास रह गया। एचआरटीसी के कार्यालय में जाकर जब उसने बस परिचालक से पूछा तो उसने बकाया नहीं दिया। बकाये की बात पर परिचालक ने तैश में आकर उसे थप्पड़ जड़ दिया और लड़की को धक्का भी दिया। जिसके बाद बस स्टैंड में कुछ समय के लिए हंगामा मच गया।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद लड़की ने एचआरटीसी परिचालक के द्वारा किए गए व्यवहार की शिकायत पुलिस थाने में की है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने कहा कि एक लड़की की ओर से बस परिचालक की शिकायत मिली है। पूछताछ के लिए बस परिचालक को पुलिस थाने में तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।