पैसे लेकर जेओए आईटी का पेपर लीक करने वाली हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आरोपी महिला अफसर उमा आजाद के बड़े बेटे नितिन आजाद का चयन दस दिन पहले मार्केट सुपरवाइजर के पद पर हुआ है। आयोग ने पोस्ट कोड 977 के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड में मार्केट सुपरवाइजर के 12 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम 15 दिसंबर को घोषित किया है।
नितिन आजाद का चयन बीते वर्ष हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन समिति हमीरपुर में नीलामीकर्ता के पद के लिए हुआ था। लेकिन यहां पर 3 महीने तक नौकरी की और उसके बाद नौकरी छोड़ दी। इसके बाद एक बार फिर उसने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से ही कृषि विपणन समिति के तहत भरे जाने वाले मार्केट सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन किया। यह परीक्षा भी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से आयोजित हुई है और इस परीक्षा में महिला अधिकारी के बेटे ने 70.50 अंक हासिल किए।
फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित होने पर एक बार फिर महिला अधिकारी के बेटे नितिन आजाद की नौकरी लग गई। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या महिला अधिकारी के बेटे को अपने आप पर इतना विश्वास था कि वह एक बार फिर परीक्षा को क्वालीफाई कर लेगा या फिर कोई गोलमाल है।
ऐसे में उन तमाम परीक्षाओं पर सवाल उठ सकते हैं जो महिला अधिकारी के कार्याकाल में आयोजित हुई हैं। उधर, कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने माना कि बीते साल भी महिला कर्मचारी के बेटे का भर्ती में चयन हुआ था। जबकि इस बार 25 दिसंबर को होने वाली जेओए आईटी की परीक्षा के लिए छोटे बेटे ने आवेदन किया था।