HP High Court: मतगणना में अनियमिताओं को लेकर 26 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई , पढ़ें रिपोर्ट

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के श्रीनयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने मतगणना में अनियमितताएं बरतने को हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी है। हाईकोर्ट में मामले पर सुनवाई 26 दिसंबर को निर्धारित की गई है। 

न्यायाधीश अजय मोहन गोयल के समक्ष मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के समक्ष प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत चुनाव याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पोस्टल बैलेट की मतगणना के दौरान अनियमितताएं बरती गईं। इससे याचिकाकर्ता सिर्फ 171 मतों से हार गया।

चुनाव अधिकारी पर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाते हुए उसे प्रतिवादी बनाया गया है। दलील दी गई है कि मतगणना तक 2816 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए थे। इनमें से 341 बैलेट बिना याचिकाकर्ता और उसके एजेंट को बताए ही अमान्य घोषित कर दिए गए। 

उसके बाद 2475 बैलेट की मतगणना के दौरान चुनाव अधिकारी ने 14 वोट रद्द कर दिए। याचिकाकर्ता ने रणधीर शर्मा, भाग सिंह, दीपक कुमार, नरेंद्र सिंह, चुनाव आयोग सहित चुनाव अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक को प्रतिवादी बनाया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top