Himachal Election 2022, Live Result: नगरोटा बगवां से जीएस बाली के बेटे रघुवीर सिंह बाली 15480 वोटों से जीते

News Updates Network
0
Himachal Election 2022, Live Result: GS Bali's son Raghuveer Singh Bali won from Nagrota Bagwan by 15480 votes
RS Bali : Photo

हिमाचल विधानसभा चुनावाें में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री रहे जीएस बाली के बेटे आरएस बाली 15480 मतों से जीत गए हैं। कुल 67846 मतों में से आरएस बाली ने सबसे ज्यादा 59.97 फीसदी 40 हजार 686 मत हासिल किए हैं। जबकि अरूण कुमार कुक्का 25206 वोट पर सिमट गए हैं। बता दें कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 15480 मतों से जीतने वाले आरएस बाली पहले नेता बन गए हैं।

इससे पहले उनके पिता जीएस बाली ने 2003 में 10,394 वोटों से जीत दर्ज की थी। वहीं, नगरोटा बगवां में आम आदमी पार्टी 1300 मतों पर ही सिमट गई है। बता दें कि नगरोटा बगवां में विकास और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आरएस बाली लोगों के बीच में थे। वहीं, उन्होंने प्रदेश में रोजगार संघर्ष यात्रा निकालकर काफी युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस की तरफ आकर्षिक किया था। वहीं, आरएस बाली और उनके कार्यकर्ताओं की माने तो वह जीत को लेकर 3 साल पहले से ही आश्वास्त थे।

6 महीने पहले अग्निहोत्री ने की थी तारीफ

बता दें कि नगरोटा बगवां के विकास पुरुष नेता रहे स्वर्गीय जीएस बाली के जन्मदिन पर होने वाले बाल मेले में आरएस बाली ने भीड़ जुटाकर बता दिया था कि नगरोटा बगवां की जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है। भीड़ को देख तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बड़े मियां तो मियां छोटे सुभान अल्लाह। वहीं, जनता ने आरएस बाली को ऐतिहासिक मतों से जीतकर बाहरी कहने वालों को तगड़ा जबाव दिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top