अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा ग्वालथाई पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 457 तथा 380 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। थाना कोट के प्रभारी गौरव भारद्वाज ने घटना की पुष्टि की है। बता दें कि पंजाब की सीमा के साथ तथा सटा ग्वालथाई के ओलिंडा गांव में चारों ओर से रास्ते खुले हैं।
गांव में एक बैंक तथा डाकघर है तथा इन दोनों संस्थाओं में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। वहीं पुलिस भी कई बार सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बोल चुकी है लेकिन अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। अब पुलिस को इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने में मुश्किलें आ सकती है।