Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर : चंडीगढ़ से झंडूता जाने वाली बस को दो यात्रियों के लिए एक घंटा तीस मिनट देरी से किया रवाना, पढ़ें यह रिपोर्ट

News Updates Network
By -
0
Bilaspur The bus going from Chandigarh to Jhanduta was delayed by one hour and thirty minutes for two passengers, read this report
चंडीगढ़ से झंडूता जा रही बस को डेढ़ घंटा देरी से किया रवाना :फोटो

बिलासपुर, 01 दिसंबर : एचआरटीसी बिलासपुर में आए दिन नई- नई घटनाएं सामने आती रहती है। उसी बीच  30 नवंबर 2022 को चंडीगढ़ से झंडूता जाने वाली बस सेवा बिलासपुर से अपने समय पर ठीक 9 बजे चलनी थी परंतु ऐसा नहीं हुआ क्योंकि दो यात्री शिमला से केलंग जाने वाली बस में शिमला से बिलासपुर के लिए सफर कर रहे थे।

उसके बाद उन यात्रियों को चंडीगढ़ से झंडूता जा रही बस में अपने गंतव्य के लिए निकलना था, जानकारी के अनुसार सिर्फ उन यात्रियों के लिए एचआरटीसी बिलासपुर प्रबंधन ने बस को करीब डेढ़ घंटा देरी से गंतव्य के लिए रवाना किया।

ऐसा माना जा सकता है किसी बड़ी हस्ती के करीबी वो दो यात्री हो, जिनके एक फोन कॉल पर एचआरटीसी बिलासपुर प्रबंधन ने बस रूट के समय को फेल कर दिया। जो यात्री बस के समय पर बस का इंतजार कर रहे होंगे, वह यात्री कैसे घर पहुंचे होंगे यह आप अंदाजा लगा सकते है। क्या अब एचआरटीसी में ऐसी सुविधा भी आ गई है जिसमे एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों को फोन करके बस को देरी से रवाना किया जा सकता है। 

बिलासपुर बस अड्डे से यह मिली जानकारी :

आपको बता दें, जब इस मामले को लेकर बस अड्डा बिलासपुर में संपर्क किया गया तो उनका कहना था की बस को रोकने के बस अड्डा इंचार्ज के आदेश है, कोई दो यात्री शिमला केलंग बस में आ रहे है उसके बाद बस गंतव्य के लिए जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!