बिलासपुर, 28 दिसंबर - जिले में सरेआम गुंडागर्दी का एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें रास्ते में चल रहे 26 साल के युवक पर बीच मार्केट में कुछ गुंडों ने वीडियो पर कमेंट करने को लेकर जानलेवा हमला कर दिया ।
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार दीप कुमार (26) कटिंग करवा रहा था। उसके बाद एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए । उस दौरान गली में आगे से आ रहे दो व्यक्ति जोकि त्रिलोक जमवाल के खास व्यक्ति बताए जा रहे है उन्होंने रास्ते में चल रहे युवक दीप कुमार के साथ वीडियो पर कॉमेंट करने को लेकर जानलेवा हमला कर दिया।
दीप कुमार ने बताया की इन लोगों के द्वारा मुझे पहले भी धमकी दी गई थी की चुनाव होने दो उसके बाद आपको बताते है। गनीमत यह रही की आसपास चल रहे लोगों ने दीप कुमार की जान बचा ली। पीड़ित ने बताया की इन्होंने मेरा चेहरा खराब कर दिया है।
हालांकि, यह मामला पुलिस चौकी में दर्ज करवा दिया गया है। पीड़ित का मेडिकल करवाया जा रहा है।