युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि गांव के युवाओ के गहन नामांकन फॉर्म भरे गए। इस कार्यक्रम के तहत 15 से 29 साल के युवाओं को रचनात्मक कलाओं में जोड़ा जाएगा और युवा पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, स्वच्छता, श्रमदान, स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर, आपदा प्रबंधन जैसी समाजसेवी गतिविधियों में सहयोगी बन सकते हैं।
इस मौके डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल,करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेहा अर्चना,करण कौण्डल गुरुप्रीत जसप्रीत,सोनू डोगरा, मोहित संदीप,साहिल, प्रिंस,आदि सदस्य मौजूद रहे l