Twitter Bluetick: ट्विटर ब्लूटिक के लिए देने होंगे 662 रुपये, एलन मस्क ने हर माह सब्सक्रिप्शन राशि अनाउंस की

News Updates Network
0
Twitter Bluetick Rs 662 to be paid for Twitter Bluetick, Elon Musk announces monthly subscription amount
Twitter Bluetick

नई दिल्ली : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ब्लूटिक के लिए तय राशि भुगतान करने की खबरें पिछले सप्ताह से सामने आ रही हैं. अब ट्विटर के मालिक खुद एलन मस्क ने भी ब्लूटिक बैज के लिए रकम तय कर दी है. उन्होंने कहा है कि ट्विटर वेरीफिकेशन बैज पाने के लिए यूजर्स को एक तय राशि हर माह भुगतान करनी होगी।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने बीते 27 अक्टूबर को ट्विटर को तय राशि भुगतान करने के बाद खरीद लिया. 6 महीने तक खरीद फरोख्त के लिए चली जद्दोजहद के बाद ट्विटर एलन मस्क का हो गया.

ट्विटर के मालिक बनते ही एलन मस्क ने कई नीतियों में बदलाव कर दिया है. जिसमें ट्विटर ब्लूटिक हासिल करने के लिए भुगतान संबंधी नया नियम भी शामिल है.
ब्लूटिक के लिए देने होंगे 662 रुपये प्रतिमाह
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब सब यूजर्स को समान रूप से ब्लूटिक मिल सकेगा. इसके लिए उन्हें तय राशि का भुगतान करना होगा. एलन मस्क ने कहा है कि वेरीफाइड प्रोफाइल फीचर के लिए यूजर्स को हर माह 8 डॉलर यानी करीब 662 रुपये प्रतिमाह भुगतान करना होगा।

हर देश में अलग होगी वेरीफाइड के लिए राशि
एलन मस्क ने कहा कि वेरीफाइड बैज के लिए तय कीमत को देश की क्रय क्षमता के अनुपात में समायोजित किया जाएगा. यानी हर देश में यह कीमत अलग हो सकती है. वहीं, इससे पहले संभावना जताई गई थी कि एलन मस्क वेरीफाइड बैज के लिए 20 डॉलर कीमत तय करेंगे जो तीन महीने के लिए होगी. जिसका काफी विरोध हुआ था. माना जा रहा है कि इसे देखते हुए मस्क ने कीमत आधे से भी कम कर दी है।

वर्ड लिमिट, ऑडियो वीडियो अपलोड पर भी ढील संभव
एलन मस्क ने स्पैम और घोटाले से बचने के लिए भी नीतियां बना दी हैं. वहीं, 28 वर्ड लिमिट को भी खत्म करने के बारे में वह सोच रहे हैं. वहीं, लंबे ऑडियो और वीडियो अपलोड करने की शर्तों में भी वह छूट दे सकते हैं. जबकि, नियम उल्लंघन के चलते बैन किए गए अकाउंट को रिस्टोर करने के लिए कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का भी गठन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top