इस तरह प्रदेश के 5 आईएएस अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर गए हैं, जिनके पदों का अतिरिक्त दायित्व 6 अन्य आईएएस अधिकारियों को सौंपा गया है। चुनाव ड्यूटी पर गए आईएएस अधिकारियों में संदीप कुमार के अलावा डाॅ. आरके पुर्थी, रघुवेद आनंद मिलिंद ठाकुर, डीसी नेगी और ऋषिकेश मीना शामिल हैं।
सरकार की तरफ से जिन अन्य 5 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है, उसमें एमडी एचपीएमसी सुदेश कुमार मोकटा को निदेशक बागवानी, निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ललित जैन को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मिशन निदेशक एनएचएम को बंदोबस्त अधिकारी शिमला एवं सीईओ हिमऊर्जा राहुल कुमार को निदेशक ऊर्जा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।
मुख्य सचिव आरडी धीमान की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।