फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) के भारत में चीफ अजित मोहन ने पद छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक फेसबुक की प्रतद्वंद्वी सोशल नेटवर्किंग कंपनी Snap से जुड़ने जा रहे हैं। मोहन की लीडरशिप में मेटा की एप्स फैमिली ने भारत में 20 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़े।
नई दिल्ली: खराब दौर से गुजर रहे फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को भारत में तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के भारत में चीफ अजित मोहन (Ajit Mohan) ने पद छोड़ दिया है। कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारत में कंपनी के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप्स मनीष चोपड़ा फिलहाल उनका काम देखेंगे। सूत्रों की मानें तो अजित मोहन फेसबुक की प्रतिद्वंद्वी सोशल नेटवर्किंग कंपनी Snap से जुड़ने जा रहे हैं। मोहन 2019 में मेटा (तब फेसबुक) से जुड़े थे। वह कंपनी के इंडिया बिजनस के वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। उनकी की लीडरशिप में मेटा की एप्स फैमिली ने भारत में 20 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़े। फेसबुक में आने से पहले वह हॉटस्टार (Hotstar) में थे।
मोहन ऐसे समय Snap से जुड़ने जा रहे हैं जब कंपनी का फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन स्नैप भारत में रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश में है। कंपनी के एक तिहाई एक्टिव यूजर्स भारत में हैं। ईटी ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी कि स्नैप टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहती है। मोहन की लीडरशिप में मेटा के एप्स ने 20 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़े। कंपनी के पोर्टफोलियो में फेसबुक के अलावा वाट्सऐप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram) और मैंसेजर (Messenger) शामिल हैं।
फेसबुक की स्थिति हुई खराब
2019 में मेटा से जुड़ने से पहले मोहन हॉटस्टार में थे। हॉटस्टार को देश का लीडिंग वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है। वह मैकेंजी के न्यूयॉर्क ऑफिस में रह चुके हैं जहां उन्हें दुनियाभर की मीडिया कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिला। मेटा यानी फेसबुक की स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। उसे टिकटॉक जैसे कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स से कड़ी चुनौती मिल रही है।
इस कारण उसका एड रेवेन्यू भी प्रभावित हुआ है। जकरबर्ग की नेटवर्थ में भी काफी गिरावट आई है और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे से 29वें नंबर पर फिसल गए हैं।