रामपुर, 13 अक्तूबर - पुलिस थाना झाकड़ी के तहत बीती देर रात एक निजी होटल के संचालक, कर्मचारियों व युवकों के बीच खाने को लेकर पहले बहस हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई । इस मारपीट में घायल एक युवक की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे शिमला रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर, युवक के साथियों ने होटल संचालकों व कर्मचारियों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं इन युवकों का आरोप है कि जब वह झाकड़ी थाने में इसकी सूचना देने गए तो वहां पर पुलिस ने उल्टे उनके साथ मारपीट की और उन्हें आधे घंटे बिठाए रखा। उन्होंने झाकड़ी थाना में तैनात पुलिस जवान पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।