जानकारी के अनुसार, भरमौर से चंबा आ रही बस के टायर प्रंघाला नाले के पास गोबर पर फिसल गए। चालक ने अपनी सूझबूझ से सड़क किनारे लगे लोहे की रॉड से बस टकरा कर ब्रेक लगाए। इससे सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
बड़ा हादसा टला - चंबा में निजी बस गोबर पर फिसली, बाल बाल बचे 26 यात्री
10/12/2022 12:33:00 pm
0
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बड़ा हादसा टल गया। निजी बस गोबर पर फिसल गई। हादसे में 26 सवारियां बाल-बाल बच गई।
Share to other apps