शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के केयोलीधार में आयोजित एससी मोर्चा के सम्मेलन में कहा कि दशक पूर्व समुदाय के लोग अपने घरों की छतों पर पार्टी का झंडा लगाने तक कतराते थे लेकिन उन्हें जब आभास हुआ कि कांग्रेस ने उनके समाज का उत्थान करने की बजाय उन्हें अपने वोट की ढाल बना रखा है।
अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों ने कांग्रेस के बुने जाल से बाहर निकलना शुरू कर दिया और भाजपा का झंडा थामना शुरू कर दिया। आज दौर ऐसा है कि इस वर्ग के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं पार्टी के कार्यक्रमों के साथ-साथ सड़कों और गांव-गांव की गलियों में पार्टी के झंडे को पकडऩा और लहराना स्वाभिमान मान रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे हमेशा एससी समुदाय के लोगों को अपने भाषणों से गुमराह कर उकसाते रहे लेकिन उनके उत्थान को लेकर कोई कदम नहीं उठा सके। सराज ही नहीं अपितु समूचे राज्य में इन 5 वर्षों में एक सम्मान विकास हुआ है।