बिलासपुर : जहरीला पदार्थ खाने के कारण महिला की मौत,पति और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप

News Update Media
0
Bilaspur Woman dies due to consuming poisonous substance, husband and mother-in-law accused of harassing her
Woman dies due to consuming poisonous substance (File Photo)

बिलासपुर - सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौणी गांव में एक महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गई। मृतिका की बहन ने ससुराल पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत में पति और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मंजू निवासी गांव नौणी, डाकघर कोठीपुरा, जिला बिलासपुर ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ता देख परिजन क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले गए। वहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। 

पुलिस को दी शिकायत में मृतिका की बहन ने बताया है कि बड़ी बहन मंजू की शादी साल 2018 में नौणी में हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद उसके पति और सास छोटी-छोटी बातों के कारण परेशान करने लगे। जब भी उसकी बहन मायके आती थी तो यह सब बताती थी। अभी हाल ही में मंगलवार को भाईदूज के लिए मंजू मायके आई थी और अगले दिन पति के साथ ससुराल चली गई। 

वीरवार शाम को जब मंजू को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया और न ही वापस फोन किया। वीरवार रात को पापा को जीजा का फोन आया और बताया कि मंजू ने जहर खा लिया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन ने पति और सास द्वारा मानसिक तौर पर काफी ज्यादा तंग और परेशान किए जाने के कारण जहर खाया है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top