![]() |
Electricity Power Cut |
बिलासपुर 17 अक्तूबर-सहायक अभिंयता विधुत उपमंडल न॰-3 बिलासपुर ई. रविन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को 33 के0वी0 विद्युत उप-केन्द्र जबली में उपकरणों की आवश्यक मुरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जायेगा।
जिसके कारण पूरे बिलासपुर शहर एवं नजदीकी क्षेत्रों नौणी, राजपुरा, कोठीपुरा, कल्लर, छड़ोल, गम्भर ,ऋषिकेश, व बैहनाजंट्टा जबली, रघुनाथपुरा, लखनपुर, बामटा व बन्दला इत्यादि क्षेत्रों में 18 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे से दोहपर 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतयः बन्द रहेगी।
उन्होने आमजन से सहयोग की अपील की है। उन्होने कहा कि शटडाउन मौसम की स्थिती पर निर्भर करेगा।
उन्होने आमजन से सहयोग की अपील की है। उन्होने कहा कि शटडाउन मौसम की स्थिती पर निर्भर करेगा।