DC Pankaj Rai - (Photo) |
बिलासपुर 19 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने गत दिवस विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से विधानसभा चुनाव के दौरान इको फ्रेंडली चुनाव प्रचार सामग्री इस्तेमाल करने की अपील की ताकि पर्यावरण को भी साफ व सुरक्षित रखा जा सके उन्होंने बताया कि प्रदेश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करें। बैठक के दौरान चुनाव विभाग की ओर से सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को चुनाव आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दलों के सदस्यों को चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री के रेट लिस्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर निर्वाचन विभाग द्वारा सभी प्रतिनिधियों को ईसुविधा ऐप, सी विजील, वोटर हेल्पलाइन, पीडब्ल्यूडी ऐप आदि के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त कोई भी विज्ञापन पूर्व प्रमाणीकरण के बाद ही छापने व प्रसारण करने के बारे में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा तहसीलदार चुनाव उषा चौहान सहित सभी राजनीतिक दलों के सदस्य उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कोई भी विज्ञापन पूर्व प्रमाणीकरण के बाद ही छापने व प्रसारण करने के बारे में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा तहसीलदार चुनाव उषा चौहान सहित सभी राजनीतिक दलों के सदस्य उपस्थित रहे।