बिलासपुर: पीएम मोदी ने AIIMS का किया उद्घाटन, 1470 करोड़ से बना एम्स

News Update Media
0
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स बिलासपुर का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने जिस AIIMS का उद्घाटन किया है वह 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। 

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में परियोजनाओं के बारे में नागरिकों के सुझावों पर प्रतिक्रिया दी। 

प्रधानमंत्री ने एम्स बिलासपुर के लोकार्पण पर, जिसका शिलान्यास भी उन्होंने ही किया था, इस दौरान उन्होंने कहा कि-पूरे भारत में यही हाल है। टियर-2 और टियर-3 शहरों, कस्बों, आकांक्षी जिलों पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि वे भी आगे बढ़ सकें। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top