वह अक्सर बिलासपुर आती-जाती रहती है। इसी दौरान उक्त चालक से उसकी पहचान हुई। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 3 माह पूर्व जब वह बस में दिल्ली से बिलासपुर आई तो उक्त चालक उसे अपने कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुराचार किया।
इसकी शिकायत पुलिस चौकी में दी गई थी। पीड़िता ने बताया कि उक्त बस चालक ने उसकी एक वीडियो भी बनाई थी, जिसके बल पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है व धमकियां भी देता है।
पीड़िता ने बताया कि उक्त चालक ने दिल्ली स्थित उसके कमरे में आकर भी कई बार उसके साथ जबरदस्ती की, जिस कारण वह अब गर्भवती भी हो गई है। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व छानबीन शुरू कर दी है।