दो व्यक्तियों के नाम राजवंत पुत्र श्याम दत्त गांव भामराला पीओ बहली तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष, दलीप सिंह पुत्र भाग चंद गांव थड़ी पीओ देवनगर तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 31 वर्ष घायल हो गए।
एक व्यक्ति विनोद कैथ पुत्र शालिग राम गांव बशाड़ी पीओ नरेण तहसील रामपुर जिला शिमला आयु 30 वर्ष की मृत्यु हो गई। खबर की पृष्टी डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और घायलों का उपचार के लिए भेजा गया था। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।