हादसा : रामपुर के लहसा मार्ग पर पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त - एक की मौत 3 घायल

News Updates Network
1 minute read
0
रामपुर मुख्यालय के साथ थांटी लहसा मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग 10 बजे एक पिकअप (एचपी-06बी-2603) थांटी- लहसा रोड से लगभग 30 से40 मीटर नीचे गिर गया, जिसमें 03 व्यक्ति वाहन में बैठे थे। 

दो व्यक्तियों के नाम राजवंत पुत्र श्याम दत्त गांव भामराला पीओ बहली तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष, दलीप सिंह पुत्र भाग चंद गांव थड़ी पीओ देवनगर तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 31 वर्ष घायल हो गए। 

एक व्यक्ति विनोद कैथ पुत्र शालिग राम गांव बशाड़ी पीओ नरेण तहसील रामपुर जिला शिमला आयु 30 वर्ष की मृत्यु हो गई। खबर की पृष्टी डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और घायलों का उपचार के लिए भेजा गया था। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top