Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

चंबा: कार सवार 3 युवकों से पकड़ी चरस की खेप, चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार

News Updates Network
By -
0
A consignment of charas caught from 3 youths riding a car, 2 youths arrested with chitta
(File Photo)

चम्बा जिले के तहत 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने चरस व चिट्टे के साथ 5 युवकों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने पठानकोट-चम्बा एनएच पर नाकाबंदी के दौरान कार सवार 3 युवकों से 405 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

बता दें कि पुलिस के एसआईयू सैल की टीम ने मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में गोली के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका तो उसमें सवार तीनों युवक घबरा गए। पूछताछ में उनकी पहचान ईशान अली निवासी गांव थली, ध्यान सिंह और दिनेश कुमार निवासी गांव सरूआ के तौर पर की गई है। पुलिस संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली तो उसमें से 405 ग्राम चरस बरामद हुई। 

प्रीतमनगर में चिट्टे के साथ धरे 2 युवक

उधर, पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत 2 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आगामी जांच चल रही है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा के एएसआई सुनील पटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान शुक्रवार रात करीब 9 बजे जब द्रमण के प्रीतमनगर में एक सैंट्रो कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 11.64 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद हुई। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान कांगड़ा जिला के गग्गल निवासी 26 वर्षीय सावन कुमार तथा ठानपुरी निवासी 30 वर्षीय सागर के रूप में हुई है। एसपी अभिषेक यादव ने दोनों मामलों की   पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!