जानकारी के अनुसार नालागढ़ की दभोटा चौकी के तहत गांव कोटला कलां रोड पर माइनिंग एंड डिटैक्टिव सैल की टीम ने नाका लगा रखा था। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी में नशे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही टीम सतर्क हो गई।
इस दौरान एक डस्टर (DL 8CZ-0735) को जांच के लिए रोका गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 3 बोरों में 88.010 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को भी हिरासत में ले लियाा है।
आरोपी की पहचान गुरमेल सिंह पुत्र बागी राम निवासी गांव बरुवाला मेस्सेवाल तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।