शिमला, 30 सितंबर - हिमाचल के शिमला में HRTC लोकल डिपो की शिमला संजौली हाउसिंग बोर्ड बस निर्धारित समय पर न चलने स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बस का रूट 9 बजे का है लेकिन बस 9:30 से पहले नहीं पहुंचती। जिसकी वजह से कर्मचारियों और बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी हो रही है।
बता दें कि बस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से बाया ढली होकर संजौली और फिर पुराना बस अड्डा आती है।स्थानीय निवासी हरीश ने कहा कि बस आज भी 9:30 पर आई और हाउसिंग बोर्ड में ही रुक गई। जब देरी की वजह पूछी तो परिचालक ने सफाई पेश की कि बस ख़राब हो गई।
इस रूट पर रोज़ाना सफर तय करने वाली किरण ने कहा है ऐसा पहली बार नहीं हुआ। हर दूसरे दिन यही हाल है, बस की टाइमिंग के लिए पहले भी विभाग को जानकारी दी है। लेकिन समाधान अभी तक नही निकला।स्थानीय निवासी का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी इसकी शिकायत कर दी है।
लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार HRTC प्रबंधन को संबंधित बस को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार चलाने के लिए निर्देश जारी किए जाए ताकि लोगो को परेशानी न झेलनी पड़े।
वहीं इस मामले पर RM विनोद का कहना है कि इस पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर को इस समस्या को देखने के निर्देश दे दिए हैं। गुरुवार को बस खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी हुई है। जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।